बागेश्वर, अक्टूबर 8 -- कपकोट। मां बाराही रामलीला कमेटी में मंगलवार की रात नादर मोह, नट-नटी संवाद के साथ ही रावण, कुंर्भकण व विभीषण द्वारा शिव से वन मांगने के दृष्यों का मंचन किया गया। इसके अलावा राम लक्ष्मण, भरत, शतुघ्न जन्म का मंचन किया गया। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, दीपक सिंह आदि का स्वागत किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी व्यवस्थापक कमल ऐठानी, प्रवीण ऐठानी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुंदर कोरंगा, भूपेश ऐठानी, राजेश मेहता आदि मौजूद रहे। संचालन डॉक्टर हरीश ऐठानी व दयाल सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...