मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- आस्था, संस्कृति और उत्साह के प्रतीक, दशहरे मेले का शुभारंभ और पूर्व विधायक विक्रम सैनी एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सोम द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर दशहरे मेले के उद्घाटनकर्ता सोम ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक धरोहर का सशक्त माध्यम है जो आपसी सौहार्द को बढ़ाता है। पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी ने इस पावन अवसर पर सभी को विजयादशमी की शुभकामनाए दीं और पूर्व चैयरमेन पर्वेंद्र भड़ाना ने प्राचीन रामलीला कमेटी को सफल आयोजन की बधाई दी। मेले को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने में स्थानीय नेतृत्व की भूमिका सराहनीय की। मेला आयोजक व समिति के प्रमुख सदस्यों के अलावा रामलीला के अध्यक्ष निशांत कंबोज ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्य रूप से भावेश गुप्ता, रजनीश सैनी उर्फ मोनी ,उमाशंकर श...