पटना, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता सहित प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अनंत कुमार गुप्ता ने बताया कि हम सभी ने त्याग पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भेज दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपनी नीति और सिद्धांतों से पूरी तरह भटक चुकी है। विचारधारा समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे लोग जदयू की सदस्यता लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने राज्य के सभी लोगों के लिए विकास कार्य किया। मौके पर उमेश प्रसाद, मोहन लाल, शिवचंद्र प्रसाद गुप्ता, अजय गुप्ता, गोपाल प्रसाद, शशि किशोर साह, रंजन प्रसाद और बासुकीनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...