पटना, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) विधायक दल का नेता चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अधिकृत किया गया है। शनिवार की देर रात स्थानीय होटल में पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक यह निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजूद रहे। बैठक में सासाराम से नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता कुशवाहा, मधुबनी से जीते माधव आनंद, बाजपट्टी से रामेश्चवर कुमार महतो और दिनारा से आलोक कुमार सिंह मौजूद थे। बैठक के संबंध में प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित विधायक को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश, पुत्रवधू साक्षी मिश्रा कुशवाहा, प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज, रोहतास के जिलाध्य...