पटना, नवम्बर 19 -- प्रख्यात समाजवादी चिंतक औंर डॉ. राममनोहर लोहिया के सहयोगी 98 वर्षीय सच्चिदानंद सिन्हा के निधन पर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित पार्टी नेताओं ने गहरा शोक जताया है। उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें समाजवाद का पुरोधा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संपूर्ण जिंदगी समाजवाद की राह पर बिताई। प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने कहा कि सच्चिदानंद सिन्हा अविवाहित रह कर पूरे समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...