आरा, मई 3 -- आरा। राष्ट्रीय लोक मोर्चा भोजपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर जातिगत जनगणना कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने हेतु शनिवार को आभार यात्रा निकाली गई। यात्रा जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा के नेतृत्व में आरा के जज कोठी मोड़ से समाहरणालय तक निकाली गयी । प्रदेश उपाध्यक्ष जागा कुशवाहा ने कहा कि देश में जाति जनगणना कराने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की ओर से वाल्मीकि नगर में प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रधानमंत्री के इस फैसले से सबका साथ-सबका विकास का जो वादा है, वह सही मायने में पूरा होगा। प्रदेश महासचिव संजय मेहता, राजेश कुशवाहा, संजय मेहता, नीतीश कुशवाहा, सुबोध केसरी, नागेंद्र यादव, सुनील पाठक, प्रवीण सिंह, ललन कुशवाहा, शत्रुघ्न कुशवाहा, अमरेन्द्र पाठक, प्रखंड अध्यक्ष च...