सासाराम, अगस्त 4 -- दावथ, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार सहित कई जगहों पर भ्रमण करते हुए मां असावरी व समाधि बाबा मंदिर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष आलोक सिंह ने मत्था टेका। मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। बच्चों के लिए दावथ पंचायत में हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालय नहीं होने की लोगों ने शिकायतें की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से बात की। मामले से श्रम मंत्री संतोष सिंह को अवगत कराया। इस पर मंत्री ने कहा कि शीघ्र विद्यालय को उत्क्रमित या नए विद्यालय के स्थापना के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...