सासाराम, मई 3 -- सासाराम, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में आभार यात्रा निकाली गई। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल कुमार के नेतृत्व में निकाली गई यह आभार यात्रा कुशवाहा भवन से चलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा द्वारा जो 14 सूत्री मांग रखी गई थी। जिसमें से एक मांग जाति जनगणना भी था। जिसे डबल इंजन की सरकार ने देशभर में करने का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया गया। इसी के प्रति यह आभार यात्रा पार्टी द्वारा निकाली गई है। जिसमें पार्टी के मुख्य साथी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता में भाग लिया। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, प...