खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया, नगर संवाददाता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिले। उन्हें एक बार फिर से नई सरकार में उपमुख्यमंत्री पद के साथ साथ गृह मंत्रालय की बड़ी जिम्मेवारी संभालने पर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सूबे के सुशासन सरकार के विकास योजनाओं पर चर्चा की। रालोमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार निर्वाध रूप से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रखेगी। जिससे बिहार एक बार फिर से विकास के क्षेत्र में अपना परचम लहराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...