पटना, नवम्बर 26 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ और प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भेजे गये पत्र में जितेंद्र नाथ ने कहा है कि मैं आपके साथ बीते नौ वर्षों से काम कर रहा हूं, लेकिन अब कई राजनीतिक और सांगठनिक निर्णय से खुद को जोड़ नहीं पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं रह गया है। इस कारण पार्टी की अपनी जिम्मेदारी और प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देना ही उचित समझ रहा हूं। वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी को भेजे पत्र में कहा है कि मैं बीते आठ-नौ साल से पार्टी में काम कर रहा हूं। अब पार्टी के निर्णयों से खुद को सहज नहीं पा रहा हूं। ऐसी स्थिति में अब साथ क...