गोपालगंज, मई 13 -- जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यक्रम प्रभारी भी थे उपस्थित रैली को सफल बनाने के लिए एकजुटता का लिया संकल्प गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर कुशवाहा ने की। बैठक में आगामी 8 जून को मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली 'संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम प्रभारी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुशवाहा ने बताया कि गोपालगंज जिले से कम से कम 50 वाहन रैली में शामिल होंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से रैली की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। प्रदेश महासचिव अवध लाल कुशवाहा ने कहा कि रैली में जिले के हर पंचायत से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक...