बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- रालोमो की टीम ने बाढ़ग्रस्त कई गांवों का किया दौरा फोटो 28 शेखपुरा 02 - बेलौनी में ग्रामीणों से बातचीत करते रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल कराना रालोमो की प्राथमिकता है। इसी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल जल संसाधन मंत्री से मिल चुके हैं । साथी ही जिलाध्यक्ष पप्पु राज मंडल की अगुवाई में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल डीएम और कमिशनर से मिलकर ज्ञापन सौंप चुका है। ये बाते रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार घाटकुसुम्भा में बाढ़ पीड़ितों से संवाद करते हुए कहीं। रालोमो की टीम द्वारा गुरुवार को घाटकुसुम्भा के बेलौनी, पानापुर, डीहकुसुम्भा, भदौसी सहित कई गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की सुध ली। दौरा में जिलाध्यक...