आगरा, नवम्बर 19 -- महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा और विचार गोष्ठी हुई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल की वरिष्ठ नेत्री निशा खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रालोद से किनारा कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा इंदिरा गांधी के साहस के कारण ही भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। एक बार फिर देश को इंदिरा गांधी जैसी महिला की जरूरत है। अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय लोकदल की वरिष्ठ महिला नेत्री निशा खान के नेतृत्व में सैकड़ों रालोद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के संघर्ष से प्रेरित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गीता सिंह, बिजेंद्र प्रसाद शर्मा, आमिर खान, जैकी कुरैशी...