बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए बलिदानी प्रभात गौड़ के परिजनों से बागपत के रालोद सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मुलाकात की और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की बात फोन पर शहीद के पिता सत्य प्रकाश गौड़ से कराई। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने शहीद प्रभात गौड़ के पिता सत्य प्रकाश गौड़ से कहा कि राष्ट्रीय लोकदल परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। सांसद डा.राजकुमार सांगवान गांव पाली आनंदगढ़ी पहुंचे और शहीद प्रभात गौड़ के परिजनों के साथ दुख साझा किया। रालोद के जिला संयोजक डॉ. कुंवरवीर सिंह, अर्जुन चौधरी, शोभित चौधरी, अतुल कुमार, अजब सिंह, कुलदीप कुमार, ललित, जितेंद्र, अमन पंडित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...