बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- ब इस अवसर प्रोफसर भीष्म सिंह ने चौधरी चरण सिंह के विचारों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। राष्ट्रीय लोकदल को सर्व समाज की पार्टी बताते हुए चौधरी जयंत सिंह को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दिलाया। कहा कि जयंत चौधरी ने राज्यसभा सांसद बनते ही अपनी निधि का उपयोग खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया है।बताया कि बुलंदशहर को ही लगभग दो करोड़ की धनराशि देकर यहां के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान की हैं। कार्यक्रम के संयोजक चेतन लुहाच और प्रमोद राजौरा रहे। इस मौक़े पर गहना, राजपुर, बोढ़ा आदि गांवों के डॉ.सुमित ठकरेला, डॉ. कुशल राजोरा, विनीत चौधरी, नेत्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, किरन कुमार शर्मा, नितिन चौधरी, उत्तम लुहाच, ऋषिपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, पवन ठुकरेला, सुमित चौहान, अनुज चौहान, मुजाहिद अली मौजूद रहे। ------

हिंदी ...