मेरठ, सितम्बर 20 -- सरधना के गांव सलावा में दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। शुक्रवार को सलावा जा रहे रालोद प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गांव जाने से रोक दिया। रालोद प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने गंगनहर स्थित एक रिसॉर्ट में पीड़ित पक्ष से मिलवाया। पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने बताया पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी के निर्देश पर रालोद प्रतिनिधिमंडल सलावा में भाईचारा कायम कराने आया है। हम किसी को गांव छोड़ने को मजबूर नहीं होने देंगे। विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा दोनों पक्ष संयम बरतें। संगीता दोहरे ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। गौरव जिटौली ने बताया कि शुक्रवार को एक पक्ष से मुलाकात हुई है। दूसरे पक्ष से अस्पताल में जाकर मिलेंगे। आतिर रिजवी ने बताया सलावा मामले की पूरी रिपोर्ट केंद्रीय कार्याल...