मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- मंसूरपुर के एक बैंकट हाल में सहकारिता प्रकोष्ठ के नवनियुक्त रालोद जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद से रालोद के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र से सैकडों की संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी ने खानूपुर निवासी भूपेंद्र राठी को सहकारिता प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने पद तो दे दिया है लेकिन पदाधिकारियों को पद के साथ काम भी करने की आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि जिस संगठन से आप लोग जुड़े हो उसे आपको मजबूती देनी होगी। किसानों का एकमात्र दल राष्ट्रीय लोकदल है। जिससे सभी वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जयं...