मेरठ, अक्टूबर 18 -- रोहटा। शुक्रवार को रालोद के सिवाल विधानसभा सदस्यता प्रभारी रणवीर सिंह दहिया के आह्वान पर मेरठ बडौत मार्ग पर रोहटा गांव के बाहरी छोर पर स्थित आरएस फार्म हाऊस पर रालोद का महासदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मलेन में केबिनेट मंत्री, विधायक समेत पदाधिकारियों ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सर्व समाज से एक जुट होकर सदस्य बनने की अपील की। रोहटा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों और युवाओं की सच्ची आवाज है। पार्टी ने हमेशा गरीब तबके के हितों की लड़ाई लड़ी है। आज गांवों में जो उत्साह दिखाई दे रहा है, वह रालोद के बढ़ते जनसमर्थन का प्रमाण है। सिवालखास ...