अमरोहा, अगस्त 18 -- राष्ट्रीय लोकदल की ओर से गांव तसिया स्थित मास्टर अजेन्द्र सिंह के आवास पर सदस्यता अभियान एवं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रालोद के मंडल अध्यक्ष चौधरी सरजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाली सच्ची पार्टी है। यही वह मंच है जो समाज के हर वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है। जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा आज का यह सदस्यता अभियान इस बात का प्रमाण है कि लोग राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों और विचारधारा से जुड़ रहे हैं। हमारी पार्टी गांव-गांव तक अपनी जड़ें मजबूत कर रही है। युवा जिलाध्यक्ष इरकान अली ने कहा कि युवाओं का बढ़ता रुझान राष्ट्रीय लोकदल की लोकप्रियता का प्रतीक है। हम सभी मिलकर युवाओं की ताक़त से संगठन को और सशक्त बनाएंगे। कार्य...