अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अवध जोन का संगठनात्मक बैठक एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम प्रेस क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी व बतौर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रामकृष्ण सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल व संचालन जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने किया। राष्ट्रीय लोकदल में सदस्यता का नवीनीकरण व नए सदस्य बनाने का कार्यक्रम चल रहा, जो एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। बैठक में अवध जोन में आने वाले सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अयोध्या के रामगुलेला मंदिर व मार्केट के आसपास के सभी मठों -मंदिरों एवं बाजार से जुड़ी व्यापारियों एवं संतों ने स्थान...