मुजफ्फर नगर, जून 3 -- राष्ट्रीय लोकदल ने वर्ष 2027 में होने वाले उप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए हरेक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि पार्टी स्तर पर गत 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब जनपद के सभी छह विस क्षेत्र में सदस्यता अभियान को पुरजोर तरीके से चलाने पर जोर दिया गया है। । स्थानीय सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय परिसर में मंगलवार की मध्यान्ह 11 बजे पार्टी संगठन की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने संगठन संबंधी विषयों पर अपने विचार रखते पार्टी के अंबेडकर जयंती पर शुरू किए गए सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने पर गहन चिंतन किया। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि गत बैठक में दिए गए सदस्यता ल...