लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने इस संबंध में जल संसाधन एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग से भेंट की और बाढ़ संकट एवं उससे प्रभावित क्षेत्रों की गंभीर स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। साथ ही हर प्रभावित ज़िले में कंट्रोल रूम सक्रिय करने तथा राहत शिविरों में भोजन, दवा, साफ पानी एवं जरूरी सामग्री की तत्काल व्यवस्था कराने समेत हर प्रभावित किसान को उसके नुकसान का समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग। श्री दुबे ने बताया कि इस बाढ़ में लगभग 550 से अधिक घर जलमग्न हो चुके हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन द्वारा चला...