मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- राष्ट्रीय लोकदल बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए आपकी ' एक छोटी सी मदद ' योजना के तहत उनकी मदद कर रहा है। इस कड़ी में किसान ट्रस्ट द्वारा मथुरा, बिजनौर और उत्तर प्रदेश के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा से जूझ रहे परिवारों की सहायता के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को रालोद के पार्टी कार्यालय बाढ़ पीड़ितों के लिए आपातकालीन आवश्यकताओं की वस्तुओं और सहयोग सामग्री भेजी गई । पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि यह अभियान 11 से 13 सितंबर तक चलेगा । बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अभियान चलाने वालों में जिला संगठन मंत्री अजीत राठी, प्रदेश महासचिव संजय राठी , उमादत्त शर्मा ,जियाउर्रहमान, नितेश चौधरी , हेक्की सिंह ,नदीम बबलू , राहुल शर्मा , मनीष अग्रवाल , सचिन शर्मा ,अनुराग जैन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन...