सहारनपुर, मई 30 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा अस्पताल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर हवन-पूजन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। रालोद जिलाध्यक्ष एडवोकेट सहजमा खान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जैसी महान शख्सियत का जन्म सदियों में एक बार होता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, किसानों, मजदूरों और मजलूमों के हक के लिए संघर्ष में बिताया। अन्य वक्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों और जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय किसानों में चौधरी चरण सिंह जैसे ईमानदार और नीतिपरक नेताओं की आवश्यकता है। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह, प्रदेश सचिव चौधरी अयूब हसन, जिला महास...