शामली, सितम्बर 25 -- राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ शामली द्वारा बुधवार को वर्मा मार्केट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती और कुछ वस्तुओं पर पूर्ण रूप से कर समाप्त करने पर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विकास धीमान ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और बाजार के मुख्य मार्गों पर जनसंपर्क कर आमजन को जीएसटी दरों में की गई कटौती संबंधी जानकारी दी। वरिष्ठ नेता आशुतोष पंवार ने इस अवसर पर लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। वहीं प्रदेश महासचिव डॉ. मुबारक अली ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे कम हुई दरों का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए फैसले को...