मेरठ, सितम्बर 22 -- रोहटा के गांव मुलसबगढ़, बूढ़ढा एवं उकसिया में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल ने सदस्यता अभियान चलाया । पार्टी के सिवालखास सदस्यता प्रभारी रणबीर दहिया ने यह अभियान संचालित किया। रालोद ने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बन पार्टी को मजबूत करने की अपील की और चौधरी साहब के सिद्धांतों और विचारों को आगे बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर युवा प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी, मोनू ढिंडाला, शक्ति चौधरी, विक्रांत चौधरी सतवाई, अंकित मल्लापुर ने भी पार्टी को मजबूत करने की अपील की। इस मौके पर यशपाल प्रधान, सचिन तोमर, लोकेंद्र तोमर, देवेंद्र तोमर, मनोज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं गांव बूढढ़ा में डाक्टर योगेंद्र के निवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सतेंद्र चौधरी ने की। गांव उकसिया में एडवोकेट रजनीश जाटव के निवास पर आयोजित ...