लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश में आलू के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने तथा कोल्ड स्टोरों से आलू निकालने पर प्रति कुंतल 100 रुपये का अनुदान दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आलू उत्पादक किसानों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए संबंधित मामले में शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। श्री सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश के किसानों के सामने बड़ी समस्या यह है कि कोल्ड स्टोरेज में रखे आलू सड़ने लगे हैं। उचित मूल्य न मिलने के कारण किसान आलू निकाल भी नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पहले जहां किसानों को आलू का मूल्य 1700 से 1800 रुपये प्रति कुंतल मिल रहा था, वह अब घटकर औसतन 1000 रुपये तक आ गया ...