मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- नई मंडी के पचेंडा रोड निवासी रालोद नेता स्वर्गीय बाबूराम राठी के सुपुत्र युवा रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष हर्ष राठी का आकस्मिक निधन हो गया। रविवार को रोलोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। जयंत चौधरी ने हर्ष राठी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। वहीं ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। जयंत चौधरी ने कहा कि हर्ष राठी का निधन पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि बाबूराम राठी के निधन के बाद उनके पुत्र हर्ष राठी ने संगठन में सक्रिय भूमिका निभाई है। मुजफ्फरनगर जिले में युवा जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर्ष राठी पार्टी के लिए एक मजबूत स्तंभ थे। उनके ...