गाज़ियाबाद, सितम्बर 2 -- मोदीनगर। गांव बेगमाबाद निवासी रालोद के जिला उपाध्यक्ष के 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। रालोद के जिला उपाध्यक्ष रवि वाल्मीकि ने थाने में तहरीर दी थी कि 14 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ कालू ने फोटो एडिट कर एक युवती के साथ जोड़कर पोस्टर छपवाए और इन्हें गांव-गांव जाकर फेंक दिए। आरोपी ने 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर राहुल उर्फ कालू निवासी ब्रजविहार कॉलोनी मुरादनगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...