बुलंदशहर, जून 26 -- जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने बताया कि रालोद नेता ने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक गजराज सिंह और पूनम पंडित ने मिंटू चौधरी और उनके साथियों का कांग्रेस का पटका पहनाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मिंटू चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ही किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़कर स्थानीय मुद्दों को उठाएंगे।पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूनम पंडित ने कहा कि बुलंदशहर में कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मिंटू के आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और युवाओं के मुद्दों पर मिलकर लड़ेंगे। सुभाष गा...