बिजनौर, सितम्बर 9 -- बिजनौर। गंगा बैराज से रावली तक बने तटबंध पर गंगा नदी के कटान करने से हड़कंप मचा है। सोमवार को रालोद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य के नेतृत्व में रालोद के नेता भी तटबंध पर पहुंचे तथा प्रशासन से बात की। प्रशासन की ओर से तटबंध को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास को भी मौके पर देखा। गंगा नदी द्वारा रावली तटबंध का लगातार कटान किए जाने से खादर क्षेत्र में हड़कंप मचा है। हालांकि रविवार से ही तटबंध को बचाने की कवायत की जा रही है। सोमवार को रालोद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ,पूर्व विधायक चौधरी सुखबीर , महावीर सिंह ढाका, रालोद के वरिष्ठ नेता चौधरी हरवीर सिंह युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शिवम राणा सहित रालोद के कई नेता भी मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...