बागपत, अक्टूबर 10 -- बिजवाड़ा गांव में शुक्रवार को रालोद का सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया गया। जिसमें रालोद कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर रामपाल सिंह तोमर के आवास पर हुई बैठक में रालोद के क्षेत्रीय महासचिव एवं महानगर गाज़ियाबाद प्रभारी और सदस्यता अभियान के छपरौली विधान सभा प्रभारी डॉ. अनिल आर्य ने कहा सदस्यता अभियान का उद्देश्य हर गांव और हर वर्ग तक लोकदल की विचारधारा को पहुचाना हैं। डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह के सिद्धांतों पर चलने वाला राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों और युवाओं की आवाज हैं। राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिंह गठीना ने भी ग्रामीणों से ग्रामीणों से रालोद से जुड़ने की अपील की। बैठक में वेदसिंह तोमर, बृजमोहन शास्त्री, प्रधान अरवि...