गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कार्यालय पर सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। पार्टी महानगर अध्यक्ष डा. रेखा चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर याद किया। विचार गोष्ठी कर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण उनके द्वारा कार्यों पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, जगराज बालियान, रामकुमार पंवार, अभिषेक त्यागी, रविन्द्र चौहान, ओडी त्यागी, इंद्रजीत सिंह टीटू, प्रदीप त्यागी और राहुल खानपुर आदि मौजूद रहे।वक्ताओं ने कहा कि भीमराम आंबेडकर के संघर्ष और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। विचार गोष्ठी के बाद रालोद के सभी पदाधिकारियों ने नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क पहुंचकर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कांग्रेसियों ने आंबेडकर ...