बागपत, अप्रैल 28 -- राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने गत दिवस बागपत कोतवाली पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पार्टी का पेज बनाकर अश्लील पोस्ट डाल रहा है। जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। पुलिस ने जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल परिवार उत्तर प्रदेश नाम से फेसबुक पर पेज बनाकर पार्टी के नाम का अनधिकृत प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त पेज पर न केवल पार्टी के नाम से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, बल्कि अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री भी साझा की जा रही है। जिससे पार्टी की छवि को गहरा आघात पहुंच रहा है। उनका कहना था कि राष्ट्रीय लोकदल एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है, जि...