मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े कई युवा एवं छात्र नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इन युवाओं को पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एवं चरथावल विस क्षेत्र के सपा विधायक पंकज मलिक ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई। सभी ने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। रालोद के युवा नेता आयुष चौधरी के नेतृत्व में रालोद के कई युवा सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आयुष चौधरी व उनके साथियों का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एवं सपा विधायक पंकज मलिक ने इन छात्रों और युवाओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की विचारधारा, नीतियों से प्रभावित होकर ही युवा नेता आयुष चौधरी सपा में शामिल हुए हैं। सपा विधायक ने छात्रों व युवाओं से ...