मुरादाबाद, जुलाई 13 -- राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अमरजीत चीमा ने रविवार को नई दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा शिक्षा राज्य मंत्री एवं संगठन के राष्ट्रीय चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की। जिले के छात्र-छात्राओं की शैक्षिक, सामाजिक और बुनियादी समस्याओं पर उनका ध्यान खींचा। कहा कि ग्रामीण एवं निम्न आय वर्ग के छात्रों को सही मार्गदर्शन, तकनीकी संस्थानों की संख्या में वृद्धि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संसाधन तथा छात्रावास एवं सुरक्षित यातायात की सुविधाएं मुहैया कराना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...