बिजनौर, नवम्बर 1 -- राष्ट्रीय लोकदल की बैठक आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल का झंडा प्रत्येक घर पर लगाने का आह्वान किया। गन्ना मूल्य बढ़ोतरी पर रालोद सुप्रीमो और प्रदेश सरकार की सराहना की। सर्वसम्मति से संजीव चिकारा को नहटौर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। शुक्रवार को नहटौर ब्लॉक परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता को बढ़ाने का काम किया है। उसी तरह राष्ट्रीय लोकदल कार्य कर कर रहा है। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। अतिथि कृष्णपाल राठी ने दावा किया कि प्रदेश सरकार द्वारा रालोद सुप्रीमो की मांग पर किसान हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया ग...