मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 'किसान ट्रस्ट के माध्यम से 'एक छोटी सी मदद योजना के तहत जनपद के साथ ही मथुरा, बिजनौर और प्रदेश के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुएं और सहयोग सामग्री भेजी गई। रालोद द्वारा 11 से 13 सितंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शुक्रवार को सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर रालोद पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाने वाली राहत सामग्री एकत्रित करने के बाद रवाना की गई। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान भी राहत सामग्री के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचने के लिए रवाना हुए। आपदा पीड़ितों के लिए बनाए गए 'किसान ट्रस्ट में इसके लिए रालोद के सभी मंत्री और विधायक अपनी-अपनी एक महीने का वेतन प्रदान कर चुके हैं। इस दौरान...