मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- राष्ट्रीय लोकदल के सांसदों एवं विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के आह्वान पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक-एक महीने का वेतन दिया है। सभी जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह को चेक सौंपा। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने हमेशा पीड़ितों के साथ खड़े रहने का प्रयास किया है। राष्ट्रीय लोकदल के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, सांसद चंदन सिंह चौहान , विधान सभा के पार्टी नेता राजपाल बालियान, विधायक अशरफ अली, प्रसन्न चौधरी , डॉ अजय कुमार , गुलाम मोहमद, मिथिलेश पाल , एमएलसी विधायक योगेश नौवहार , प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ ...