बिजनौर, अक्टूबर 14 -- रालोद की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में ग्रामीणों के जुटने से रालोद नेता गदगद है। गांव धनोरी में आयोजित सदस्यता अभियान की बैठक में कई ग्रामीणों को रालोद का सदस्य बनाया गया । जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की नीतियों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। नहटौर विधानसभा क्षेत्र के गांव धनोरी में आयोजित रालोद की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने कहा कि किसान ,गरीब ,मजदूर , सहित सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रालोद को मजबूत करने की जरूरत है। सदस्यता अभियान में ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है। विधायक चौधरी सुखबीर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलकर ही ...