लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों में सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। उनका कहना है कि इससे संगठन को और मजबूती, गति और नई दिशा मिलेगी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर मुद्दे तक संगठन को पहुँचाना है। इसी दृष्टि से प्रकोष्ठों के सहप्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि वे अपने क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा सकें। नवनियुक्त प्रकोष्ठ सहप्रभारियों के नाम इस प्रकार हैं- ओडी त्यागी (गाज़ियाबाद)- किसान प्रकोष्ठ, वीरपाल दिवाकर (अलीगढ़) - सामाजिक न्याय प्रकोष्ठ, अशोक निरंजन (झांसी)- खेल प्रकोष्ठ, सुनील चरोरा (बुलंदशह...