मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों की ओर से शनिावार को ग्राम मुख्तयारपुर नवादा स्थित प्रधान फार्म हाउस पर संकल्प और संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का जन्मदिन पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन रालोद के राष्ट्रीय सचिव अभिनय चौधरी के नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जनपद मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार के आगमन के साथ हुई ,कार्यक्रम स्थल पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को कैबिनेट मंत्री ने गिनाया। उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर थे, जबकि वर...