मथुरा, नवम्बर 13 -- मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के 16 नवंबर को कोसीकलां में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन एवं रैली की तैयारी को लेकर गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की प्रीतम सिंह प्रधान द्वारा महाराजा कॉलेज, पाली डुंगरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फोरन सिंह प्रधान ने की। बैठक में तय किया गया कि गोवर्धन विधानसभा के गांवों एवं कस्बों से लोकदल कार्यकर्ता संगठित रूप से वाहनों के माध्यम से कोसीकलां पहुंचेंगे। प्रीतम सिंह प्रमुख ने कहा कि यह रैली राष्ट्रीय लोकदल की शक्ति, एकता और किसान-युवा के विश्वास की प्रतीक होगी। बैठक में रालोद के जिला अध्यक्ष राजपाल भारनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल, सुरेश भगत, गोविंद चौधरी चेयरमैन, वीरेंद्र मास्टर, गुड्डू प्रधान, उमेश चौधरी, अमित गुर्जर, रामधन गुर्जर, बच्चू सिंह चाहर, तेजवीर प्रध...