शामली, मार्च 11 -- रालोद युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनव चौधरी का शामली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होने जिले में युवाओं को पार्टी से जोडने और केन्द्र सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आहवान किया है। सोमवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित रालोद कार्यालय पर रालोद युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनव चौधरी के पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई उसका निर्वाहन करने के लिए शामली में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आये है। युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोडने का काम क...