लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामाशीष राय को योग यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा हनुमान के स्वरूप और शक्तियों पर आधारित शोध के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किए जाने के बाद मंगलवार को लखनऊ स्थित रालोद प्रदेश मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह तथा राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, आदित्य विक्रम सिंह, रजनीकांत मिश्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवकरन सिंह ने कहा कि रामाशीष राय ने अपने कार्य, विचार और संगठन क्षमता से उत्तर प्रदेश में रालोद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी यह डिग्री पूरे संगठन का सम्मान है और हम सभी के लिए प्रेरणा है। वहीं रा...