पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पूरनपुर तहसील के ग्राम चांट फिरोजपुर पहुँचा, जहाँ पर हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल हुए मृतक विष्णु पासवान के परिजनों से मुलाकात की गई। परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि दुर्घटना के बाद विष्णु को सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया, जहाँ से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पीलीभीत रेफर कर दिया गया। परंतु मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपस्थित डॉक्टर ने बिना समुचित इलाज के केवल बाहर से ही मरीज को देखकर यह कह दिया कि इसमें कुछ नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, नीरज भारद्वाज और वीरेन्द्र रस्तोगी शामिल रहे।

हिंदी हिन्...