हाथरस, मई 5 -- रालोद के जिला महासचिव को दी धमकी, मुकदमा दर्ज - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव बंटी भैया को जान से मारने की धमकी देने और चौथ मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव बंटी भैया का आरोप है कि अंबेडकर शोभायात्रा ग्रुप, जाटव आर्मी ग्रुप, भीम आर्मी ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर चौथ वसूली की नीयत से जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल करने के मामले में पुलिस ने सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी विजेंद्र पुत्र हुब्बलाल और विजयपाल कालू पुत्र सुरेंद्र सिंह व विशाल पुत्र भगवान दास निवासी बस्तोई थाना हसायन के खिलाफ मुकदमा...