सहारनपुर, जून 26 -- सहारनपुर बुधवार को युवा राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का आह्वान किया और उर्वरक से संबंधित समस्या के समाधान के संबंध में अपर जिला कृषि अधिकारी से मुलाकात की गई। दामोदरपुरी स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष राव कैसर और युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि युवाओं का जोश और वरिष्ठ पदाधिकारियों का अनुभव जब मिलकर काम करेगा है तो निसंदेह राष्ट्रीय लोकदल सहारनपुर में नंबर एक की पार्टी होगी। बैठक के बाद युवा कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे। सीनियर असिस्टेंट मुकेश और अपर जिला कृषि अधिकारी राजवीर सिंह को उर्वरक की कमी और मंहगाई की जानकारी दी। अधिकारियों ने शासन को समस्य...