सहारनपुर, अप्रैल 21 -- सहारनपुर राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में संगठन को मजबूत किए जाने के लिए सेक्टर स्तर पर पदाधिकारी बनाए जाने और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़े जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह तंवर को महानगर उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई। कोर्ट रोड स्थित महानगर कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान ने कहा कि संगठन को मजबूत करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में 14 अप्रैल से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग सदस्यता अभियान में को सफल बनाएं और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि 20 सदस्य बनने वाला ही सक्रिय सदस...