मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाने और आगामी आठ जुलाई को मेरठ चलकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी को मनोबल बढ़ाने को लेकर बुलाई गई थी लेकिन बैठक में मीरापुर की रालोद विधायक मिथलेश पाल ने बिना किसी का नाम लिए बिना जिलेभर में जमीन कब्जाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया। कहा कि जो जमीन पर कब्जा करेगा, वो डरेगा, मैं डरने वाली में से नहीं हूं। उन्होंने यह भी कहा कि टोल पर जनता के लिए धरना दिया था, इसलिए धरना देने और बैठक में न आने को लेकर किसी का भी कमेंट बर्दाश्त नहीं करूंगी। जबकि रालोद के प्रदेश संगठन महामंत्री अजित राठी ने एसडीएम सदर प्रकरण में समूचा रालोद कैबिनेट मंत्री का साथ होने का दावा किया। इस बात को लेकर रालोद की बैठक में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने...